सांसों की इस माला के,
जाने कब बिखर जायें मोती,
जिक्र करो जब ढाई आखर का,
तब याद मुझे भी कर लेना।
जीवन की अंतिम संध्या में,
हो नाम तुम्हारा होंठो पर,
जब भी दुःख की बदली छाये,
तब याद मुझे भी कर लेना।
नसीहतें मेरी तुम्हें कभी रास न आई,
चाहा था खूब ऊँचे उठो,
जब भी मन का कोना हो खाली,
तब याद मुझे भी कर लेना।
जीवन बहुत छोटा है पर
यादें हैं इसमें बड़ी-बड़ी,
रखना याद सदा मीठी बातों को,
मन में जब नफरत का तूफां थम जाये,
तब याद मुझे भी कर लेना।
सफर लम्बा है और अकेले चलते जाना है,
जिंदगी ने कदम-कदम पर आजमाना है,
जब भी इस राह पर बोझिल हो सफर,
तब याद मुझे भी कर लेना।
#ज्योत्सना
Veda Vyasa - Quotes
ReplyDelete“Before creation I alone was, there was no other existence of the nature of cause and effect different from Me. After the creative cycle ends also, I alone exist. For, this universe is also Myself, and when everything is dissolved in its cause in Pralaya, what remains is only Myself.”
But for this journey on earth as social beings..will always pray for you sister #ज्योत्सना and stand for you till time i walk on earth. Jai Bholey.
Thank u bhai for ur kind and amazing words....May God give every sister a bro like you....God bless you..!!.
ReplyDeleteबहुत उम्दा । आप भी हमारे शब्द क्रांति ब्लॉग www.jphans.blogsot.com पर आकर पढ़ सकते है ।
ReplyDeleteआभार आपका ...प्रोत्साहन के लिए ।
ReplyDelete