Tuesday, 11 April 2017

वो पुराने ख़त...

मेरे प्रिय मित्रों को समर्पित...

याद आ गये वो दिन
बड़े सुहाने से,
जब कुछ ख़त
मित्रों के मिले
बक्से पुराने से..!!
कितना स्नेह
हुआ करता था आपस में,
दूर रहकर भी
जुड़े हुए थे ख़तों से,
वही स्नेह आज भी
बना हुआ है,
बस ख़तों की जगह
अब वॉट्स एप
आ गया है।
#ज्योत्सना

No comments:

Post a Comment