Sunday, 17 January 2016

मेरी दुनिया जहाँ केवल तुम ही हो...

अपनी एक अलग दुनिया
बसा रखी है मैंने,
जहाँ छोड़ आती हूँ
अपने हृदय में उठती
लहरों को शब्दों में पिरोकर,
बस मैं और मेरी दुनिया
जहाँ केवल तुमको
सहेजकर रखा है मैंने...!!!
#ज्योत्सना

No comments:

Post a Comment