हर बार जब भी आते
तब आँखों में
आँसू दे जाते तुम,
हृदय को बेध कर
शब्दबाणों से
छलनी कर जाते तुम,
प्रेम जिंदा है
तभी अब तक,
तुमसे नफरत
कभी हो ही नहीं पाई,
क्योंकि हृदय में
केवल प्रेम ही था
जो वही मैं तुम्हें दे पाई...!!!
#ज्योत्सना
No comments:
Post a Comment