Wednesday, 28 June 2017

दरवाजा...

दरवाजे अक्सर
तभी बंद होते हैं,
जब किसी के आने की
उम्मीद खत्म हो जाती है।
कुछ दरवाजे फिर खुलते हैं,
सुबह की किरण के साथ,
लेकर नये एहसास...
लेकिन ऐसे भी होते हैं
कुछ दरवाजे
जो बंद हो जाते हैं सदा के लिए,
क्योंकि उन दरवाजों के पीछे
दफन हो जाती हैं वो उम्मीदें,
जो कभी पूरी नहीं होंगी...!!!
#ज्योत्सना

No comments:

Post a Comment