न हम बदलेंगे, न तुम बदलोगे,
बस बदल जायेगा ये वक्त,
आज गुमां है तुमको
अपनी ऊर्जा पर,
कल झुकी कमर होगी
तो याद जरूर करना
इस समय को,
जो बहा कर ले चला है
अपने साथ समेटे
इन खारी और मीठी यादों को,
बस वो ही साथ रहेगा तब
तुम्हारी यादों में
और शायद मैं भी...!!!
#ज्योत्सना
No comments:
Post a Comment