Sunday, 13 November 2016

कुछ रंग भरने हैं, इस सूने कैनवस पर...

आज सोचा कि
तुम्हें कुछ भेजूं,
एक संदेश नया
जो मिटा दे
हर कड़वाहट को,
घोल दे मिठास
उन फीके हो चले
रिश्तों पर,
जो कुछ रंग भर दे
सूने कैनवस पर,
पहल तो करनी होगी
मुझे ही,
क्योंकि मैंने खोया जो है तुमको...!!!
#ज्योत्सना